A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

गोड्डा के ठाकुरगंगटी में सड़क हादसा

बस और टेपों के भिड़ंत में चार घायल

बस एवं ऑटो की टक्कर में ऑटो सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल, बर्थडे पार्टी कार्यक्रम से वापस अपने घर लौटते समय हुआ सड़क हादसा

झारखंड / गोड्डा : जिले के मेहरमा  प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्र अंतर्गत कई मेहरमा-ठाकुरगंगटी मुख्य मार्ग पर चंपामोड़ के पास एक बस और सीएनजी ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें ऑटो सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां एक ही परिवार के मां, बेटे एवं बेटी को गंभीर चोटें आई। वहीं घटना की सूचना पाकर मेहरमा थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर के निर्देश पर पुलिस अवर निरीक्षक वीरेंद्र मंडल अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं घायलों को इलाज के लिए मेहरमा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, गोड्डा रेफर कर दिया गया। वहीं बताया गया कि ऑटो पर सवार पूरा परिवार पथरगामा के चिचोरी स्थित अपने रिश्तेदार के यहां बीती रात्रि बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए गए थे। बर्थडे पार्टी में शामिल होने के बाद अपने घर ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के चपरी लौट रहे थे। इसी क्रम में चंपामोड़ के पास अनियंत्रित बस और ऑटो की टक्कर में ऑटो सवार कूल चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल रीता देवी, पति नागो यादव, उम्र करीब 40 वर्ष, अष्टमी कुमारी, पिता नागो यादव, उम्र तकरीबन 16 वर्ष, कृष कुमार, पिता नागो यादव, उम्र करीब 13 वर्ष एवं युगल यादव, पिता रामजी यादव, उम्र करीब 40 वर्ष बताया गया। चारों ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के चपरी के रहने वाले हैं। वहीं घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने ऑटो एवं बस को जब्त कर थाना ले गई है। फिलहाल स्थानीय पुलिस दुर्घटना

अस्पताल में घायल व परिजन

की जांच कर रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!