मंडला जिले की जनपद पंचायत मोहगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत मलवाथर सरपंच गंगावती मरावी ने 6 फरवरी दिन मंगलवार को अपने ग्राम पंचायत के विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला योजना सभागार में कलेक्टर डॉ सलोनी सिडाना से की मुलाकात सरपंच गंगावती मरावी ने आवेदन पत्र के माध्यम से कलेक्टर को निम्न समस्याओं से अवगत कराई जो इस प्रकार है 1 गुरबनी नदी पर पुल 2 महुआ टेक टिकरिया मलवाथर मचला हर्राटीकर तक पक्की सड़क 3 मधैया टोला बड़े टोला में नल जल विस्तारी कारण 4 आवास टोला किदरी टोला में नल जल के तहत बोरिंग 5 मलवाथर से अमझर सरहद तक ग्रेवल सड़क सहित अन्य समस्याओं की मांग की गई है जिला कलेक्टर डॉ सलोनी सिडाना ने ग्राम पंचायत मलवाथर सरपंच के इन सभी मांगों की सुकृति प्राथमिकता के आधार पर करने का आश्वासन दी
2,516