उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

पुलिस ने 10 की खोली हिस्ट्रीशीट

 

सिद्धार्थनगर। आपराधिक क्रिया-कलापों पर सतत निगरानी के

लिए जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने 10 की हिस्ट्रीशीट खोली

है। पुलिस आरोपियों पर सतत निगरानी रखेगी।

पुलिस ने मुन्ना उर् शहाबुद्दीन पुत्र अनवर, नजरे हुसैन पुत्र

अनवर, नियामुल खां पुत्र अनवर, जब्बार पुत्र सोभी निवासी

परसा सुकुरुल्लाह थाना उस्का बाजार, मोहम्मद वजीर पुत्र स्व

बशीर अहमद निवासी बासादरगाह थाना भवानीगंज, मुस्तफा

पुत्र सगाऊ उ्फ मुस्लिम निवासी जंगलीपुर टोला बंजाराडीह

थाना भवानीगंज, अतहर पुत्र रंजीत निवासी परसा महापात्र

थाना सिद्धार्थनगर, सलीम उर्फ भुड्डुर पुत्र बाबुल्लाह निवासी

भगवानपुर टोला महलपुर थाना मोहाना, सब्बू उर्फ शबलू पुत्र

अतीकुल्लाह निवासी जबजीआ थाना डुमरियागंज व मुकह्र पुत्र

स्व.लडुन निवासी कादिराबाद थाना डुमरियागंज की हिस्ट्रशीट

खोली है। पुलिस इनपर निरंतर निगरानी रखेगी।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!