ताज़ा खबर

जेब में रख लें कैश, ऑनलाइन पेमेंट में आ रही है दिक्कत, पेटीएम से लेकर Gpay सबके यूजर्स परेशान

यूपीआई से पेमेंट करने पर लोगों को परेशानी आ रही है. यह दिक्कत लगभग हर पेमेंट ऐप पर हो रही है लेकिन यूपीआई का कहना है कि उसका सिस्टम एकदम ठीक काम कर रहा है.

दिल्ली. देशभर में कई यूजर्स ने शिकायत की है पेमेंट ऐप्स से यूपीआई के जरिए भुगतान करने में परेशानी आ रही है. यह समस्या मंगलवार शाम से शुरू हुई है. gpay, पेटीएम, फोनपे व भीम यूपीआई समेत विभिन्न पेमेंट ऐप्स इससे प्रभावित हुई हैं. हालांकि, यह परेशानी हर यूजर को नहीं हो रही है. इस संबंध में यूपीआई ने बयान जारी कर रहा है कि उनका सिस्टम ठीक काम कर रहा है, यह समस्या कुछ बैंकों की ओर से आ रही है.

FacebookMastodonEmailWhatsAppLinkedInTwitterXTelegram
Back to top button
error: Content is protected !!