दिल्ली. देशभर में कई यूजर्स ने शिकायत की है पेमेंट ऐप्स से यूपीआई के जरिए भुगतान करने में परेशानी आ रही है. यह समस्या मंगलवार शाम से शुरू हुई है. gpay, पेटीएम, फोनपे व भीम यूपीआई समेत विभिन्न पेमेंट ऐप्स इससे प्रभावित हुई हैं. हालांकि, यह परेशानी हर यूजर को नहीं हो रही है. इस संबंध में यूपीआई ने बयान जारी कर रहा है कि उनका सिस्टम ठीक काम कर रहा है, यह समस्या कुछ बैंकों की ओर से आ रही है.
2,511