फूल देकर की यातायात नियमों की पालना की गुजारिश, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान परिवहन विभाग ने चलाया समझाइश अभिया
सरमथुरा धौलपुर
नाहर सिंह मीना
7 fab 2024
जिला कलक्टर धौलपुर के दिशा निर्देशन में चल रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग धौलपुर द्वारा गुलाब बाग चौराहे पर वाहन चालकों को फूल देकर यातायात नियमों की पालना की गुजारिश की गई।
जिला परिवहन अधिकारी विजय कुमार मीणा ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग धौलपुर द्वारा दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों के बीच यातायात नियमों की पालना को लेकर समझाइए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत् परिवहन विभाग द्वारा वाहन चालकों को पुष्प भेंट कर उनसे यातायात नियमों की पालना के लिए गुजारिश की गई।
परिवहन निरीक्षक धीर सिंह मीणा ने वाहन चालकों से आग्रह किया कि वे यातायात नियमों की पालना करके अपने जीवन को सुरक्षा प्रदान करें। उन्होंने कहा कि आमतौर पर वाहन चालक चालान के भय से यातायात नियमों की पालना करते हैं जबकि प्रत्येक वाहन चालक को चालान के भय नहीं बल्कि अपने जीवन को सुरक्षा प्रदान करने के लिए यातायात नियमों की पालना करनी चाहिए