A2Z सभी खबर सभी जिले कीछिंदवाडामध्यप्रदेश

आज के प्रमुख सुर्खियां जिले के पल-पल की खबर छिंदवाड़ा जिले की पाल-पाल खबर आपके लिए

महादेव मेला में श्रद्धालुओं की उम्मीद भीड़

समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंच जानकारी जिला स्तरीय स्वयंसेवी संस्थाओं का प्रशिक्षण संपन्न दो कर्मचारियों के भरोसे गौशाला में 214 गोवंशदाहिनी स्थिति में दम तोड़ रहे हैं गोवंश कांग्रेस पार्षद दल ने किया निरीक्षणमुख्यमंत्री ने की छिंदवाड़ा के स्टॉल की सरहाना मध्य प्रदेश के जैविक खाद्य पद्धति एवं मूल्य संवर्धन राज्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण संस्थान भोपाल में आयोजित दो दिवसीय कार्यशील में खाद्य कर खेती करने वाले कृषकों केउत्पाद
किला मजबूत करने लगातार हो रहा है नाथ का आगमन 27 को तीन दिवसी प्रवास पर होगा आगमन संगठनात्मक बैठक के साथ विभिन्न आयोजन मिलेंगे हिस्सा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को शिकायत मिलने के बाद या माना जा रहा था कि पूर्व सीएम कमलनाथ एवं पूर्व सांसद नकुलनाथ के जिले में आगमन काम हो जाएगा लेकिन हर के पश्चात जब नेतृत्व कांग्रेस नेताओं
संगठन एवं कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करने हर महापुरुष सीएम कमलनाथ एवं पूर्व सांसद नकुलनाथ का छिंदवाड़ा आगमन हो रहा हैजिसमें यह कहना गलत नहीं होगा कि अपने घर की साइंदवारी लगाने के बाद अपना किला नई श्रेया से मजबूत करने के लिए प्रयासरत नजर आ रहे हैं
जिला भाजपा कार्यालय सहित अन्य स्थानों में हुआ प्रसारण नई ऊर्जा का होता है संचार मां की बात सुनना सभी के लिए प्रेरणादाई जिला भाजपा अध्यक्ष मिश्रा यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मां की बात के 119 में एपिसोड को संबोधित किया भाजपा जिला अध्यक्ष ने मध्य प्रदेश संत पुजारी संघ के सदस्य और पदाधिकारी से जिला भाजपा कार्यालय मां की बात कार्यक्रम को सुनाएपिसोड में पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के 19 साल के गोलवलकर देव कुमार मीणा की सराहना करते हुए देव कुमार ने साबित किया है कि भारत का खेल भविष्य बहुत प्रतिभावान पीढ़ी के हाथों में है
मां की बात कार्यक्रम में शामिल होने पूर्व मंत्री चौधरी चंद्र वहां सिंह पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना पूर्व विधायक रमेश दुबे महापौर विक्रम आहा के अन्य पदाधिकारी के साथ श्रवण किया भाजपा कार्यालय में जिला भाजपा अध्यक्ष श्री यादव के साथ विजय पांडे अजय सक्सेना शांति बेदी श्रीमती गरिमा दामोदर संदीप सिंह चौहान राजेश द्विवेदी सुरेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे

RANJEET DAHERIYA CHHINDWARA MP

मैं वंदे भारत का सिटी रिपोर्टर जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश से अपने आसपास की खबरें एवं जनहित समस्याओं को पहुंचता हूं,,,6263470137
Back to top button
error: Content is protected !!