उत्तर प्रदेशबिजनोर

महिंद्रा पिकअप व ट्रक की टक्कर मै आधा दर्जन लोग घायल।

महिंद्रा पिकअप व ट्रक की टक्कर मै आधा दर्जन लोग घायल।

 

संवाददाता:- मोहम्मद फैज़ान,

नगीना (बिजनौर)। जानकारी के अनुसार एक पिकअप व ट्रक की टक्कर से दोनों वाहन सड़क किनारे गड्ढे में पलट गए। इस घटना में महिंद्रा पिकअप में बैठकर भात देने जा रहे आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया है।
मंगलवार की रात्रि करीब 7:30 बजे नगर के मोहल्ला शाहजीर निवासी शहजाद अपने भांजे की शादी में करीब 10-12 भातियों को महिंद्रा पिकअप गाड़ी से बढ़ापुर थाना क्षेत्र के ग्राम इस्लामगढ़ निवासी अपने बहनोई मोहम्मद अहसान के घर भात देने जा रहा था।
बताया गया कि जब उनकी महिंद्रा पिकअप गांव काजीवाला से आगे चौराहे पर पहुंची तो पीछे से आ रहे खाली ट्रक ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में दोनों वाहन सड़क किनारे गहरे गड्ढे में गिरकर पलट गए। घटना में पिकअप में सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
सूचना पर पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे नगीना थाना प्रभारी सुनील कुमार ने सभी घायल लोगों को निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। जहां से गंभीर रूप से घायल नगर के मोहल्ला शाहजहीर निवासी जीशान (35), बहाजुद्दीन (45) पुत्रगण कयामुद्दीन को चिंताजनक हालत में बिजनौर रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। अभी किसी पक्ष की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Back to top button
error: Content is protected !!