उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

विकास कार्यों में गड़बड़ी की बीएसए ने की जांच

डुमरियागंज। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत हल्लौर में बिना काम कराए ग्राम प्रधान द्वारा धन का भुगतान कर लिए जाने कि सिकायत पर बीएसए  ने अभियंता अभियंत्रण विभाग के साथ मंगलवार को जांच की। पंचायत भवन में भुगतान के बाद कैमरा और कंप्यूटर तथा फर्नीचर नहीं लिया।दो स्थानों पर बिना निर्माण कराए सड़क और नाली का धन का भुगतान कर लेने की शिकायत पुष्ट हुई। ग्राम पंचायत हल्लौर निवासी कसीम रिज़वी ने जिलाधिकारी को बीते वर्ष शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि उनके ग्राम पंचायत में वर्ष 2022 से अभी तक कई विकास योजनाओं और कार्यों में ग्राम प्रधान द्वारा मनमानी तथा बिना काम कराए भुगतान कर लिया गया है। शिक़ायती पत्र में नो बिंदुओं पर जांच करवाएं जाने कि मांग कि थी । डीएम ने मामले में बीएसए देवेन्द्र पाण्डेय को जांच अधिकारी और उनके सहयोगी के रूप में अभियंता अभियंत्रण विभाग के अभियंता को जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा । इस दौरान सचिव हरिशंकर सिंह ,कसीम रिज़वी,राशिद कप्तान,हेलाल हैदर , मौजूद रहे।

संवाददाता अनिल पाल सिद्धार्थनगर

वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज

FacebookMastodonEmailWhatsAppLinkedInTwitterXTelegram
Back to top button
error: Content is protected !!