
रिपोर्ट-पियूष प्रताप सिंह
संवाददाता- बलिया
दिनांक-7/2/2024
======================
लोकेशन – (रतसर) बलिया
=====================
रतसर-पचखोरा मार्ग पर मंगलवार रात पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जान गवाने वाला युवक पड़वार का रहने वाला था। उसकी मौत के बाद परिवार में कोहरा मच गया। रतसर चौकी क्षेत्र के पड़वार गांव निवासी अतुल यादव पुत्र वीर बहादुर यादव बाहर में प्राइवेट नौकरी कर रहा था। कुछ दिन पहले गांव आया हुआ था। बाइक से कहीं निमंत्रण पर जा रहा था। जब पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा तो अचानक तेज रफ्तार में एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गये। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल भिजवाए।जहां पर स्थित की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने मऊ रेफर कर दिया। मऊ जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। चौकी प्रभारी परमानंद त्रिपाठी ने बताया कि पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। तहरीर के अनुसार विधि कार्रवाई की जा रही है।