उत्तर प्रदेशहरदोई

मौके पर नहीं पहुंची अग्निशमन वाहन,दुकान में लाखों का सामान जला

हरदोई।ढिकुन्नी निवासी राम लखन मौर्य की संडीला मार्ग पर अतरौली में मौर्या इलेक्ट्रॉनिक एंड मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर के नाम से दुकान है। रविवार रात रामलखन का भतीजा शिवांक दुकान बंद कर घर चला गया था। रविवार रात तकरीबन 12 बजे दुकान में आग लगने के कारण धुआं शटर के नीचे से बाहर आने लगा, तो पड़ोसी दुकानदार ने आसपास के लोगों को बुलाया और फावड़े से शटर का ताला तोड़ दिया। इस दौरान अग्निशमन विभाग को बुलाया गया लेकिन, कोई मौके पर नहीं पहुंचा।

स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाई। राम लखन का दावा है कि करीब नौ लाख रुपये कीमत का सामान जल गया। प्रभारी निरीक्षक दिलेश सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की बात सामने आई है। अग्निशमन शमन वाहन घटनास्थल पर नहीं आए थे। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!