उत्तर प्रदेशलखनऊ

मार पीट के आरोप में प्रधान पति समेत तीन पर मुकदमा पंजीकृत

*मार पीट के आरोप में प्रधान पति समेत तीन पर मुकदमा पंजीकृत* अम्बेडकर नगर। प्रधान पति समेत तीन अन्य पर मारने पीटने गाली गलौज की धाराओं में मुकदमा हुआ पंजीकृत जनपद के बसखारी थाना क्षेत्र अन्तर्गत हरैया प्रतिभा पत्नी राजेश कुमार उपाध्याय का आरोप है कि दिनांक 05.02.2024 को समय करीब 09/10.30 बजे के बीच पुरानी रंजीश को लेकर गांव के प्रधान पति मनोज कुमार पुत्र मुन्नीलाल कन्नौजिया व रामदौर वर्मा, कृष्णमोहन राजभर, अर्विन्द वर्मा निवासी ग्राम उपरोक्त मारने व पीटने लगे गाली गलौज देने लगे मारने पीटने से काफी चोटे आयी है तथा जान से मारने की धमकी दे रहे थे । पीड़िता ने थाना अध्यक्ष बसखारी से न्याय की गुहार लगाई मामले में थाना अध्यक्ष बसखारी ने 323,504,506 की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

*मार पीट के आरोप में प्रधान पति समेत तीन पर मुकदमा पंजीकृत*

अम्बेडकर नगर। प्रधान पति समेत तीन अन्य पर मारने पीटने गाली गलौज की धाराओं में मुकदमा हुआ पंजीकृत जनपद के बसखारी थाना क्षेत्र अन्तर्गत हरैया प्रतिभा पत्नी राजेश कुमार उपाध्याय का आरोप है कि दिनांक 05.02.2024 को समय करीब 09/10.30 बजे के बीच पुरानी रंजीश को लेकर गांव के प्रधान पति मनोज कुमार पुत्र मुन्नीलाल कन्नौजिया व रामदौर वर्मा, कृष्णमोहन राजभर, अर्विन्द वर्मा निवासी ग्राम उपरोक्त मारने व पीटने लगे गाली गलौज देने लगे मारने पीटने से काफी चोटे आयी है तथा जान से मारने की धमकी दे रहे थे । पीड़िता ने थाना अध्यक्ष बसखारी से न्याय की गुहार लगाई मामले में थाना अध्यक्ष बसखारी ने 323,504,506 की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

Back to top button
error: Content is protected !!