जनपद बिजनौर के थाना बढ़ापुर पुलिस की हिरासत से रोडवेज बस स्टैंड बिजनौर से फरार हुए अजीम उर्फ बड़ा को देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव गंजपुरा निवासी अजीम उर्फ बड़ा पुत्र सफीक जो बढ़ापुर थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है बढ़ापुर थाने में ही गोक्सी व अन्य वह अन्य हॉट मामलों में मुकदमा दर्ज है बढ़ापुर पुलिस ने नकटा नदी के समीप एक एक नजर चाकू के साथ गिरफ्तार करने का दवा क्या था पुलिस ने अजीम को न्यायालय नगीना में पेश किया था जहां से उसे 14 दिनों की डिमांड मंजूर होने के बाद वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रमोद कुमार ने हिस्ट्री सीटर अजीम को मुख्य आरक्षी मोहम्मद इसाक पीआरडी प्रीतम सिंह के हवाले कर जिला कारागार बिजनौर के लिए भेज दिया था हिस्ट्रीशीटर को जिला कारागार में ले जाते इसाक में पीआरडी के पीतम नगीना से रोडवेज बस से के द्वारा बिजनौर बस रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंचे जहां मौका पाकर हिस्ट्रीशीटर अजीम पुलिस कर्मियों को चकमा देकर हथकड़ी के साथ निकल कर फरार हो गया था बुद्ध बढ़ापुर पुलिस द्वारा बिजनौर शहर के ही एक घर में हिस्ट्री सीटर अजीम को गिरफ्तार कर लिया सीओ नगीना देश दीपक के अनुसार बढ़ापुर पुलिस की इस लापरवाही के चलते आरोपी वह पीआरडी के प्रीतम के विरुद्ध मुकदमा कराया गया जबकि पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जानोद की और से इनस्पक्टर उपनिरीक्ष की लापरबाई की जांच शुरू कराई है
2,510