पोठिया प्रखंड अंतर्गत भोटाथाना पंचायत के सतबोलिया गांव निवासी अनवारुल हक की पुत्री अफसाना बेगम प्लस टू विद्यालय छतरगाछ से वर्ष 2023 में अपनी विद्यालय में सर्वाधिक अंक 442 लाकर उतीर्ण हुई है। इसी कड़ी के तहत मंगलवार को आशा बैंक शाखा द्वारा आयोजित कार्यक्रम अफसाना बेगम को प्रोत्साहित हेतु दस हजार रुपये व प्रस्सत्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। छत्तरगाछ के समाजसेवी नजरुल इस्लाम द्वारा अफसाना बेगम को सम्मानित किया गया|
2,519