माण्डा ब्लाक क्षेत्र में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत पात्र जोड़ो से आवेदन लिए जा रहे हैं | 8 फरवरी को बभनी हेठार स्थित प्रेमा रिसार्ट गेस्ट हाउस में सामूहिक विवाह का आयोजन किया जायेगा उक्त समाज कल्याण अधिकारी रवि प्रकाश ने बताया की प्रति जोड़ा 51 हजार रुपये की मदत राशि दी जाएगी जिसमे 35 हजार खाते में 6 हजार की विवाह तैयारी ,शेष पैसे का सामान दिया जायेगा | वाही बीडीओ अमित मिश्रा ने बैठक करके सभी प्रधानो और सचिवों के निर्देशित किया की पात्र जोड़ो का आवेदन कराएं जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिल सके