
सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने दिल्ली में केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की और संचार विभाग से संबंधित विषयों पर चर्चा की, उन्होने मंत्री सिंधिया से सागर में बी एस एन एल 4 जी नेटवर्क की बेहतर सेवाओं के लिए टावर की संख्या बढ़ाने की मांग की और वर्तमान में जिन स्थानों पर 4g सेवाएं चालू हुई हैं उनमें वॉयस कॉलिंग नेटवर्क की समस्या आ रही है उसको दुरुस्त करने,इसके अलावा सागर शहर के आसपास के क्षेत्रों में प्रस्तावित ओद्योगिक इकाइयों को बेहतर दूरसंचार सेवाएं देने हेतु अधिक से अधिक 4g व 5g टावर व अन्य आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराया जाए जिससे बी एस एन एल का राजस्व बढ़े, उन्होंने बेहतर कनेक्टिविटी के लिए ऑप्टिकल फाइबर केबल का दुरुस्तीकरण करने जिससे एक कस्बे से दूसरे कस्बे में बेहतर कनेक्टिविटी हो सके, यात्रियों को सफर में बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए रेलवे ट्रैक क्षेत्र एवं हाइवेज पर नेटवर्क बढ़ाने के उद्देश्य से पुराने टावरों को क्रियान्वित करने की बात कही।