
बलिया।बैरिया तहसील के जवाहर टोला निवासी शिक्षक प्रदीप कुमार यादव के पुत्र संकल्प कुमार यादव ने यूजीसी नेट 2024 की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।यह सफलता उन्हें पहले ही प्रयास में मिली है।यह परीक्षा असिस्टेंट प्रोफेसर और लेक्चरर पदों के लिए पात्रता सुनिश्चित करने के लिए आयोजित की जाती है। इस उपलब्धि पर संकल्प को खूब बधाई और शुभकामनाएं मिल रही है। जवाहर टोला निवासी सामाजिक कार्यकर्ता व शिक्षक प्रदीप कुमार यादव के पुत्र संकल्प शुरू से ही मेधावी छात्र है। संकल्प को यह सफलता पहले ही प्रयास में मिली है। 10वीं और 12वीं की पढ़ाई सनबीम वाराणसी तथा रामयश कालेज से बीए ऑनर्स अंग्रेजी से उतीर्ण करने वाले संकल्प डीयू से एमए (अंग्रेजी) कर रहे है, जो अंतिम चरण में है। संकल्प ने बताया कि उन्हें यह सफलता नियमित अध्ययन, समर्पण और आत्म-विश्वास ने दिलाई है।