[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

अपने स्कूल की महिला टीचर की अश्लील फोटो खींच किया वायरल

मुकदमा दर्ज शिक्षिका की तहरीर के आधार पर

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

छात्रों ने अपने स्कूल की ही महिला टीचर की अश्लील फ़ोटो बनाकर किया वायरल, मुकदमा दर्ज

जौनपुर।सरायख्वाजा थाना क्षेत्र एक निजी चर्चित स्कूल के छात्रों ने अपने स्कूल की एक महिला टीचर का अश्लील फ़ोटो एडिट करके बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है। यह फोटो पीड़ित शिक्षिका ने देखा तो उसके होश उड़ गए।उक्त टीचर ने अपने ही स्कूल के हाईस्कूल के एक छात्र समेत कुछ अज्ञात छात्रों के खिलाफ लाइन बाजार थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया है । पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार लाइनबाजार थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की निवासी व सिद्दीकपुर स्थित एक चर्चित स्कूल की एक शिक्षिका ने लाइनबाजार थाना में तहरीर देकर आरोप लगाया कि विद्यालय के कुछ छात्र उसके फोटो को अश्लील फोटो के साथ एडिट कर सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम/स्नेप चैट) पर पोस्ट किए है। इस बात की जानकारी उसे उसके विद्यालय की नवी कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा ने दी। उसने वह फोटो उसके व्हाट्सएप पर भेजी है। छात्रा के कथनानुसार यह फोटो उसको उसके भाई से मिली जो उसी स्कूल में कक्षा 10 का छात्र है । छात्र के अनुसार यह फोटो उनके ग्रुप से मिली थी।

शिक्षिका के तहरीर के आधार पर थाना लाइन बाजार पुलिस मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल में जुट गई है। अब ऐसे में सवाल उठता है कि जब शिक्षा के मंदिर में ही गुरु और शिष्य के बीच इस प्रकार की अश्लीलता मन मस्तिष्क में देखने को मिलेगी तो फिर लोग शिक्षा के मंदिर में जाने से भी परहेज करेंगे और कुछ लोगों की वजह से शिक्षा का मंदिर बदनाम होता नजर आएगा।गुरु शिष्य का जो रिश्ता है वो भी खत्म हो जाएगा।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!