[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

समाज कल्याण मंत्री उ. प्र. की उपस्थित में संपन्न होगा मुख्यमंत्री सामूहिक बिबाह कार्यक्रम

अयोध्या:माँ कामाख्याधाम परिसर में आयोजित रुदौली विधानसभा अंतर्गत ब्लॉक रुदौली और मवई सहित नगर पंचायत माँ कॉमाख्याधाम तथा नगर पालिका परिषद रुदौली की कन्याओं की शादी आगामी 7 मार्च को संपन्न होगी

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

समाज कल्याण मंत्री उ. प्र. की उपस्थित में संपन्न होगा मुख्यमंत्री सामूहिक बिबाह कार्यक्रम

 

 

7 मार्च शुक्रवार को माँ कामाख्याधाम में बजेगी शहनाई 

 

Vande Bharat live tv news 

 

अयोध्या।

माँ कामाख्याधाम परिसर में आयोजित रुदौली विधानसभा अंतर्गत ब्लॉक रुदौली और मवई सहित नगर पंचायत माँ कॉमाख्याधाम तथा नगर पालिका परिषद रुदौली की कन्याओं की शादी आगामी 7 मार्च को संपन्न होगी, इस बार *माँ कॉमाख्याधाम महोत्सव के चलते मंदिर परिसर* में आयोजित कार्यक्रम विशेष होगा पहली बार प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हैं, यह जानकारी *रुदौली विधायक श्री रामचंद्र यादव* नें आज दी है श्री यादव नें बताया कि अभी तक रुदौली ब्लॉक से 95 व मवई ब्लॉक से 28 के अतिरिक्त नगर पंचायत माँ कॉमाख्याधाम सहित नगर पालिका रुदौली की बेटियों नें शादी हेतु आवेदन किया है हम अपनें साथियों सहित सभी कार्यकर्ताओ से पुनः आग्रह करते हैं कि अपनें – अपनें ग्राम से बाकी बचे आवेदन शीघ्र करा दें जिससे गरीबों को अधिकाधिक लाभ दिलाकर देश व प्रदेश सरकार के मुखिया की सोंच को साकार किया जा सके, राम प्रेस यादव डायरेक्टर सहकारी गन्ना विकास समिति गनौली नें बताया कि अगली बार की तरह इस बार भी शादी की तिथि के 5 दिन पूर्व साईट बंद हो जाने के कारण बाद के आवेदनों पर विचार नहीं हो पायेगा अतः सभी साथियों / मित्रों और सामाजिक लोगों से विनम्र निबेदन है कि गावों में जिन बेटियों के रिश्ते तय हो गये हैं वह प्रत्येक दशा में 2 मार्च शाम तक अवश्य आवेदन करा दें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सकें, *जिन बेटियों को मुख्यमंत्री सामूहिक बिबाह कार्यक्रम* में शादी करना है अपनें माता / पिता का आय व जाति प्रमाण पत्र बनवानें के बाद लड़की का आधार कार्ड, फोटो, मोबाईल नंबर, पासबुक तथा लड़का का आधार कार्ड, फोटो मोबाइल नंबर और माता का नाम ले जाकर जनसेवा केंद्र के माध्यम से समाज कल्याण विभाग की बेबसाईट पर मुख्यमंत्री सामूहिक बिबाह हेतु ऑनलाइन कराने के बाद हार्ड कॉपी अपनें- अपनें ब्लॉक के ADO समाज कल्याण और नगर पंचायतों के कन्याएं नगर पंचायत की ऑफिस में शीघ्र जमा कर दें इस अवसर पर चेयर मैन निर्मल शर्मा, प्रधान राजेश कुमार यादव, प्रधान राम बरन चौहान, चेयरमैन शीतला प्रसाद शुक्ला, पूर्व DDC राम भवन रावत, पूर्व प्रधान तेज तिवारी, डायरेक्टर गन्ना समिति डायरेक्टर डॉ. राजेश कुमार, डायरेक्टर गन्ना समिति प्रदीप कुमार वर्मा, पूर्व प्रधान अरविन्द वर्मा, कुलदीप मौर्या, महेश प्रसाद यादव, डायरेक्टर गन्ना समिति मनमोहन पाण्डेय, रक्षाराम यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!