गुमलाझारखंड

पालकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत गुमला-सिमडेगा मुख्य सड़क बघिमा और पिंजराडीपा के बीच जबरा नदी पुल में कोयला लदा कंटेनर ट्रक किया पलटी।चालक गंभीर रुप से घायल।* 

रंजन साहू गुमला

 

*पालकोट // पालकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत गुमला-सिमडेगा मुख्य सड़क बघिमा और पिंजराडीपा के बीच जबरा नदी पुल में कोयला लदा कंटेनर ट्रक किया पलटी।चालक गंभीर रुप से घायल।*

 

पालकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुमला-सिमडेगा मुख्य सड़क में बघिमा और पिंजराडीपा के बीच जबरा नदी पुल में कोयला लदा कंटेनर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर पलटी कर गया।जिसके कारण कंटेनर ट्रक चालक अनवर गंभीर रुप से घायल हो गया।घटना सोमवार देर रात्रि 2 बजे की है। जानकारी के अनुसार सासाराम डेहरी का कंटेनर ट्रक अंबिकापुर से कोयला लेकर टाटा की ओर जा रहा था।कंटेनर ट्रक बघिमा और पिंजराडीपा नदी पुल के बीचों-बीच जैसे ही पहुंचा।की कंटेनर ट्रक का संतुलन बिगड गया।जिसके कारण जबरा पुल के बीचों-बीच कंटेनर ट्रक पलटी कर गया।जिससे कंटेनर ट्रक में लदा सारा कोयला सड़क पर बिखरा गया।

Back to top button
error: Content is protected !!