उत्तर प्रदेशमथुरा

मथुरा के किसानों ने खुर्जा महापंचायत में लिया भाग पंचायत में गूंजी बिजली, छुट्टा पशुओं की समस्या

मथुरा के किसानों ने खुर्जा महापंचायत में लिया भाग पंचायत में गूंजी बिजली, छुट्टा पशुओं की समस्या

मथुरा;- भाकियू चढूंनी कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष रामवीर सिंह तोमर के नेतृत्व में दर्जनों किसानों के साथ खुर्जा महापंचायत में भाग लिया। किसान महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन चढूंनी के प्रदेश अध्यक्ष  के आह्वान पर बुलाई गई थी। राष्ट्रीय महासचिव मनोज नागर, प्रदेश प्रभारी सूबे सिंह डागर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दो गुनी आमदनी करने वाली सरकार में किसानों की हर स्तर पर अनदेखी हो रही है, एक तरफ सरकार राष्ट्रवाद की बात करती है तो दूसरी ओर देश की सीमा पर मर मिटने वाले वाले सैनिकों को बिजली कनेक्शन तक नहीं दिए जा रहे हैं। सभी एकजुट होकर लंबी लड़ाई को तैयार रहें। मंडल अध्यक्ष रामवीर सिंह तोमर, प्रदेश महासचिव डा सतीश चन्द्र, मंडल महासचिव प्रेम सिंह सिकरवार ने कहा बिजली विभाग किसानों का दोहन और शोषण करने से बाज नहीं आ रहा है। अघोषित कटौती से ग्रामीण त्रस्त हैं।  खेती किसानी की लागत लगातर बढ़ रही है जिससे खेती पर संकट में है। तहसील अध्यक्ष मान सिंह ने महापंचायत में जनपद की प्रमुख समस्याओं को उठाया जिसमें बेसहारा गौवंश से किसान परेशान हैं, विद्युत विभाग मनमानी कर किसानों को परेशान कर रहा है। किसान दुःखी व पीड़ित हैं,  कोई सुनवाई नहीं हो रही है। भाग लेने बालों में प्रताप सिंह प्रधान, सोनवीर सिंह तोमर, संदीप कुमार प्रधान, ओमवीर सिकरवार, पंचम सिंह, श्याम सिंह, हरिपाल सिंह, मेहताब सिंह, विजय, जयपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

राजकुमार गुप्ता

जिला संवाददाता मथुरा

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!