
*रोड अतिक्रमण के मामले में पकड़ा तूल*
अम्बेडकर नगर तहसील टांडा क्षेत्र बसखारी रोड अतिक्रमण के मामले में पकड़ता तूल दिख रहा है। बख्शीश खान का कहना है की एक ही व्यक्ति को नोटिस दी जा रही है रोड के किनारे अतिक्रमण हटाने के लिए जबकि बख्शीश खान का कहना है की बसखारी मेंन चौराहे से पूर्वी चौराहे तक सभी घर दुकान बना कर रोड का अतिक्रमण किए हुए आखिर मुझे क्यों ही नोटिस दी जा रही है जबकि बसखारी बाजार में पूर्वी चौराहा तक रोड अतिक्रमण गए सभी को नोटिस भेजनी चाहिए। एक बार रोड अतिक्रमण हटवाने के लिए अभियान चलाया गया उसके बाद फिर दुकानदार अतिक्रमण कर लिए हैं बख्शीश खान का कहना है की न्याय पूर्वक जांच करके कार्रवाई की जाए और जो भी लोग अतिक्रमण में पाए जाएं खाली कराया जाए चाहे हमारा भी जाए मैं सहमत हूं लेकिन एक ही विशेष व्यक्ति पर कार्रवाई करना न्याय नहीं है इसके लिए बख्शीश खान ने जिला अधिकारी एवं नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा अधिशासी अधिकारी एवं जिलाधिकारी को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई हैं फिलहाल देखना यह होगा क्या न्याय संगत करवाई होती है या फिर एक विशेष व्यक्ति के ऊपर कारवाई होती है अगर न्याय संगत कार्रवाई हुई तो बसखारी में आ सकता है भूचाल न्याय संगत कार्रवाई में कई घर और दुकान टूटेंगे फिलहाल देखना या होगा इस पर क्या कार्यवाई की जाती है
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.