A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19FinanceInsuranceLok Sabha Chunav 2024Technologyअन्य खबरे

राजगढ़ आरटीएसएल और जपाइगों सदस्यों का जिला भ्रमण

नरसिंहगढ के तिंदोनिया एवं कोटरा में एनसीडी अभियान के क्रियान्वयन और मैदानी कर्मचारियों की कार्य प्रणाली को बरीकी से समझा

राजू बैरागी राजगढ़ 9977480626

जिला स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत चल रहे एनसीडी, नाफन कम्यूनिकेबल डिसीज अभियान को बरीकी से समझने के लिए शुक्रवार को आरटीएसएल और जपाइगों के सदस्यों ने संयुक्त रूप से नरसिंहगढ़ ब्लाक का भ्रमण किया।

इस दौरान अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य पदाधिकारी डॉ. थॉमस फ्रीडन, रिटायर्ड आईएएस डॉ. मनोहर अगनानी और डॉ. ज्योति बनावड़े ने अपनी टीम के साथ एक सब हैल्थ सेंटर और एक प्राथमिक हैल्थ सेंटर का भ्रमण किया।

एनसीडी अभियान में बीपी, शुगर, सर्वाईकल कैंसर, मुहं का कैंसर, स्तन कैंसर और हृदय रोग आदि शामिल है। नरसिंहगढ़ के सब हैल्थ सेंटर तिंदोनिया में एनसीडी अभियान अन्तर्गत किए जा रहे कार्यों को समझने के लिए टीम सदस्यों ने सेंटर के सीएचओ, एएनएम और आशा कार्यकर्ता से संयुक्त चर्चा की। साथ ही मैदानी कर्मचारियों के द्वारा मरीजों का चिन्हांकन, जांच और उपचार की प्रक्रिया को भी समझा तथा रेफरल प्रक्रिया को समझने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटरा का निरीक्षण किया।

सामुदाय स्तर से आशा कार्यकर्ता द्वारा मरीजों को मोबिलाईज करने और एसएचसी सेंटर से सीएचओ के द्वारा मरीजों का एनसीडी पोर्टल पर पंजीयन कर पीएचसी पर मरीजों को रेफर करने और वहां डॉक्‍टरों के द्वारा मरीजों का उपचार करने तक की प्रक्रिया को टीम के सदस्यों ने बारीकि से समझा। मुख्य चीफ डॉ. फ्रीडन, रिटायर्ड आईएएस डॉ. अगनानी ने बताया कि भारत देश में तेजी से हाईपर टेंशन और शुगर के मरीज बड़ रहें हैं, समय रहते इनका चिन्हांकन कर उपचार शुरू करने से इस बीमारी को काफी हद तक गंभीर होने से रोका जा सकता है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग का मैदानी अमला अच्छे से कार्य कर रहा है।

इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. किरण वाडिवा, सीबीएमओ डॉ. राजेंद्र अहिरवार, डॉ. अनुपम, डॉ. विवके, डॉ. भानू, डॉ. शैलेंद्र हेगड़े, डॉ. प्रतीक्षा, डॉ. याकूब, डॉ. वरूण, सीपीएचसी कंसल्टेंट  आनंद भारद्वाज, डीसीएम  सुनिल वर्मा सहित स्वास्थ्य अमला मौजूद था।

 

Back to top button
error: Content is protected !!