श्रावस्ती । श्रावस्ती एयरपोर्ट को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआइ) का लाइसेंस मिल गया है। एयरपोर्ट उड़ान भरने के लिए पूरी तरह तैयार है। यहां छोटे और बड़े दोनों श्रेणी के विमान आसानी से उतर और उड़ान भर सकते है। पहले चरण में लखनऊ से श्रावस्ती, श्रावस्ती से वाराणसी, श्रावस्ती से प्रयागराज व कानपुर से श्रावस्ती के बीच अप – डाउन सीधी सेवाएं शुरू होने कि उम्मीद है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एएआइ व राज्य सरकार के बीच ओएमयू हुआ था। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने बताया कि श्रावस्ती एयरपोर्ट बड़े विमान उतारने और उड़ानें के लिए तैयार हैं। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की टीम ने लाइसेंस जारी करने के लिए पड़ताल की।दो फरवरी को प्राधिकरण की ओर से लाइसेंस जारी कर दिया है।
2,538