
पथरगामा में मैट्रिक परीक्षा दे रही दो छात्राओं की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
झारखंड, गोड्डा।

पथरगामा एनजी उच्च विद्यालय में मैट्रिक परीक्षा दे रही दो छात्राओं की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार, पथरगामा तुलसीकित्ता निवासी प्रवेश यादव की पुत्री प्रिया कुमारी और टेंगर निवासी प्रहलाद यादव की पुत्री मौसमी कुमारी परीक्षा दे रही थीं, जब दोनों की तबीयत अचानक खराब हो गई।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने तत्परता से 108 एंबुलेंस को बुलाकर दोनों को पथरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। अस्पताल में डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि कमजोरी के कारण छात्राओं की तबीयत बिगड़ी थी। दोनों को स्लाइन चढ़ाने के बाद उन्हें सकुशल घर भेज दिया गया।
इस घटना की जानकारी मिलते ही दोनों छात्राओं के गार्जियन भी अस्पताल पहुंचे, और इलाज के दौरान विद्यालय के शिक्षक भी वहां मौजूद थे।