– नालसा स्कीम नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर लीगल लिटरेशी क्लास आयोजित
गोड्डा : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से नालसा स्कीम नशीली दवाओं के दुरुपयोग के पीड़ितों को कानूनी सेवाएं एवं नशीले पदार्थें के खतरे का उन्मूलन विषय पर उर्दू कन्या मवि परिसर में विधिक साक्षरता कक्षा का आयोजन किया गया। इस दौरान डालसा की ओर से गठित टीम के सदस्यों ने ग्रामीणों को जागरुकता का पाठ पढ़ाया। डालसा टीम में शामिल अधिकार मित्र नवीन कुमार , बासुदेव मणीनंदन कुमार, इंतेखाब आलम
कार्यक्रम में मौजूद छात्राएं
आदि ने नशा उन्मूलन को लेकर नालसा स्कीम नशीली दवाओं के दुरुपयोग सहित अन्य कानूनी बातों की जानकारी दी। बताया कि हमारे देश में नशा करने वाले की संख्या बढ़ती जा रही है तथा नशा करना अपनी शान समझते हैं। नशा का सेवन करने से इसका दुष्परिणाम अपराधिक घटनाएं. खतरनाक बीमारियां. परिवार में तनाव, वाद विवाद.. घरेलू हिंसा.. आर्थिक तंगी होती है। बच्चों का सही से भरण-पोषण तथा शिक्षित नहीं कर पाना मुश्किल हो जाता है। परिवार में बिखराव का डर, खतरनाक बीमारियाें के इलाज करने की समस्या बन जाती है। इस प्रकार जिंदगी नरक बन जाती है। नशे करने करने वाला व्यक्ति चाह कर भी नशा छोड़ पाना मुश्किल हो जाता है और धीरे-धीरे इनकी मजबूरी हो जाती है। नशा सिर्फ शराब नहीं बल्कि ड्रग्स, गांजा, दारू, डेंड्राइड, नशीली मेडिसिन, तंबाकू, खैनी, गुटखा आदि अन्य चीजें हैं। इसका सेवन करने से गंभीर परिणाम होते हैं। नशे की लत अब कम उम्र के बच्चे में भी खैनी. गुटखा. सिगरेट. तंबाकू. मेडिसिन दवाई. जैसी नशा सेवन करने का डर बना रहता है । नशे की लत में बाल अपराध, पढ़ाई लिखाई एवं स्कूल का छूट जाना, माता-पिता से झूठ बोलना, माता पिता बड़ों का आदर न करना, हमेशा तनाव में रहता है। बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए स्कूल के आस-पास स्कूल से एक 100 मीटर की दूरी पर नशीला पदार्थ बेचने वालों पर कानूनी अपराध है । माता- पिता अपने बच्चों के प्रति सजग रहें तथा हरकत पर नजर रखें। नशा करने वाले पीड़ित व्यक्ति को नशा मुक्ति केंद्र के द्वारा इलाज भी किया जाता है तथा विधिक सेवाएं उपलब्ध कराई जाति है। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षक-शिक्षका व छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं।
सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज से शिष्टाचार भेंट की एवं जनपद की विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत
05/07/2025
सहारनपुर में प्रशासन की सख्त कार्रवाई – जोहड़ में किए गए करोड़ों के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा के नेतृत्व में जोहड़ की भूमि कब्जा मुक्त, प्रवर्तन दल व राजस्व विभाग की मौजूदगी में चला अभियान
05/07/2025
यूपी के संभल से बेहद दर्दनाक ख़बर. संभल जिले में बारात की खुशियां मातम में बदली.
05/07/2025
शहजाद नगर गांव में हुई 70 वर्षीय युवक की मौत का हुआ खुलासा बिल्सी पुलिस के द्वारा सफल अनावरण
05/07/2025
सम्भल से आ रही सिरतोल को दूल्हे की गाड़ी से हुआ एक्सीडेंट मौके पर मौत
05/07/2025
बिरयानी दुकानदार ने उधारी के पैसे मांगने पर हुई मारपीट
05/07/2025
महेवा *श्री लालाराम इण्टर कॉलेज खितौरा उरेंग महेवा में वन विभाग द्वारा पर्यावरण सप्ताह वन महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया*
05/07/2025
लखनऊ: लाखों की ठगी करने वाला अंतरराज्यीय ठग अमित कुमार तिवारी उर्फ डॉ. डॉक्टर गिरफ्तार, EOW की टीम ने दबोचा
05/07/2025
लखनऊ में BBD ग्रुप की 100 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त
05/07/2025
बस्ती मंडल के तीनों तहसीलों में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!