
सड़क सुरक्षा माह के तहत् सेंट्रल इण्डिया स्कूल में सड़क सुरक्षा शपथ एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन.
जीवन की भाग दौड़ में सड़कों पर हर दिन सैकड़ों लोगों की मौतें हेलमेट न लगाने से हो रही है. हिंगलाज दान चारण,
पाली: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत् आज सेंट्रल अकेडमी स्कूल पाली में सड़क सुरक्षा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन यातायात प्रभारी हिंगलाज दान चारण की उपस्थित में किया गया इस मौके पर सड़क सुरक्षा की शपथ के साथ विद्यार्थियों को ट्रैफिक के नियम बताए, श्री चारण ने कहा कि आम जन सड़क सुरक्षा के महत्व को समझे हमारा फ़र्ज़ लोगों को दुर्घटना के शिकार होने से बचाएं दूसरों को जागरूक करने की ज़िम्मेदारी ले तभी हो रही दुर्घटनाओ के आंकड़े को कम कर सकते हैं ।सीएसआर मैनेजर हेलमेट मैन फिरोज खान ने कहा कि वाहन चलाते समय सेल्फी ना ले इस मौके पर स्कूल स्टाफ के साथ ट्रैफिक पुलिस विभाग के हेड कांस्टेबल रतन सिंह , जितेंद्र सिंह, पेमा राम, खीम सिंह हेमराज, दलपत कुमार, सहित शहर के आम जन उपस्थित रहे।
दिनांक 07/02/2024