
मैनपुरी के घिरोर – मैनपुरी मार्ग पर लकड़ी से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया ।
हादसे में ट्रक चालक नरेंद्र और परिचालक ऋषि की केबिन में दबकर मौत हो गई घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दोनों के शबों को क्षतिग्रस्त केविन से बाहर निकाला।
मृतक के पास मिले दस्तावेजों से पता चला कि चालक कानपुर का और परिचालक औरैया का रहने वाला है।
जानकारी के अनुसार दोनों आसपास के क्षेत्र से लकड़ी लादकर कानपुर ले जा रहे थे पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों के परिवार वालों को घटना की सूचना दे दी गई है पुलिस ने पंचनामा की कार्यवाही पूरी कर ली है।