उत्तर प्रदेशजौनपुर

युवक के ऊपर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज विधवा महिला का आरोप

जौनपुर ।7 फरवरी खुटहन थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विधवा महिला के साथ एक युवक के द्वारा उसे रास्ते में रोक जबरन दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता का आरोप है कि उसकी साड़ी खींच अश्लील हरकत की गई। आरोपित ने उसके प्राइवेट पार्ट में उंगली घुसा दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दुराचार व जान से मारने की धमकी का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दिया है। उक्त गांव निवासी 35 वर्षीया विधवा का आरोप है कि शेरापट्टी गांव निवासी रवी यादव अक्सर उसकी मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजते रहते हैं। विरोध के बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। आरोप है कि वह अपनी स्कूटी से गत सोमवार की साम लगभग 7 बजे पटैला बाजार से वापस घर आ रही थी। सेवईं नाले के पुल के पास सुनसान स्थल पर पहले से घात लगाए बैठे रवी यादव स्कूटी के सामने खड़ा हो गया। स्कूटी रोकते ही वह साड़ी खींचने लगा। आरोप है कि दुष्कर्म की नीयत से उसके प्राइवेट पार्ट में उंगली डाल दिया। शोर मचाने पर वह भाग गया। थाना अध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की तलाश की जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!