
मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में हुई लूट का पुलिस ने खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल, 61 साै रुपये नकद, चार मोबाइल, दो आधार कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की। जांच के बाद टीम ने पांच अभियुक्तों आलिम, आसिफ उर्फ ईडी, इसरार, नदीम उर्फ डैनी और उरूफ को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह पहले भी कई लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।बताया कि लूट की साजिश पहले से बनाई थी। एक दिन पहले रेकी की और घटना को अंजाम देने के बाद नकदी और मोबाइल आपस में बांट लिए थे। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट में इस्तेमाल की गई दो मोटरसाइकिल, 61 साै रुपये नकद, चार मोबाइल फोन, दो आधार कार्ड और एक आरसी बरामद की।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मझोला थाना पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।