
सालो ने जीजा को घर में बंद करके पीटा
बिल्सी
बिसौली थाना क्षेत्र के ग्राम हररायपुर निवासी नर्सिंग पुत्र लेखराज ने एक शिकायती पत्र बिल्सी पुलिस को सौपा,जिसमें उसने बताया कि वह 28 फरवरी अपनी ससुराल ग्राम घंघोसी से अपनी पत्नी व तीन छोटे बच्चों को बुलाने आया ।तभी प्रार्थी की रक्षपाल, नन्हे व चंद्रपाल ने उसे घर में बंद करके मारा पीटा और प्रार्थी से पचास हजार रुपये छीन लिए ।प्रार्थी की सास राम बेटी अपनी लड़की को भढकाती रहती है और प्रार्थी के साथ भेजने को मना करती है। प्रार्थी के दो बच्चे पढ़ रहे हैं जिससे बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है जब प्रार्थी फिर दोबारा अपनी पत्नी को बुलाने गया तभी उक्त लोगों ने आज फिर पीटा।प्रभारी इंसपेक्टर वीके मौर्य ने बताया कि
मामला संज्ञान में आया है,दोनो का शांतिभंग में चालान किया जा चुका है।
बदायूं रिपोर्टर विवेक चौहान