
बुरहानपुर जिले के खकनार थाना क्षेत्र में आंखो में मिर्ची झोककर लूट का मामला सामने आया है
खकनार थाना से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित व्यापारी हंसराज चौहान निवासी नांदूरा खुर्द जब दिनांक 6/02/2024 के रात दस बजे के आसपास दोईफोडिया से कपास बिक्री कर करीबन 2 लाख 30 हजार रुपए नगदी लेकर घर जा रहा था इसी दौरान रास्ते में नायर गांव के पास तीन बाइक सवार बदमाशो ने व्यापारी को रोककर उसकी और उसके साथ बाइक पर सवार दो लोगो के आंख में मिर्ची डालकर 2 लाख 30 हजार नगदी का बैग छीनकर तीनो लुटेरे घटना स्थल से फरार हो गए , और पुलिस डायल100 से सूचना मिलते ही खकनार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर तीनो अज्ञात लुटेरों के खिलाफ धारा 394के तहत केस दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है
*वन्दे भारत से संवादाता राहुल पवार की रिपोर्ट*