झारखंड, गोड्डा : प्रत्येक माह के प्रथमकार्यक्रम में उपस्थित बुद्धजीवी
देश के स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदो के वंशज व परिजनों द्वारा प्रस्तावित देशव्यापी कार्यक्रम “दस बजे दस मिनट अपने पूर्वजों के नाम” के तहत रविवार को नियत समय पर स्थानीय शहीद स्तम्भ परिसर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उक्त आशय की जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक व जमनी पहाड़पुर के स्वतंत्रता सेनानी स्व० छेदी प्रसाद झा के पुत्र दिवाकांत झा ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल अंग क्षेत्र के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी पंडित रणजीत झा के तृतीय पुत्र सह लोक मंच सचिव सर्वजीत झा “अंतेवासी”, तृतीय पुत्र व विभिन्न खेल संघ सचिव सुरजीत झा तथा पौत्र रणविजय झा, ग्राम हिलाबै के स्वतंत्रता सेनानी नंदकिशोर मांझी एवं उनके पुत्र ओम प्रकाश मांझी, स्वतंत्रता सेनानी स्व० हलधर वैद्य के पुत्र आशुतोष कुमार वैद्य ने राष्ट्रपिता बापू एवं लोकनायक जय प्रकाश नारायण जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि के पश्चात स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों के सम्मान में जयकारे लगाकर अपने पूर्वजों के साथ- साथ देश की आजादी में शामिल सभी संग्रामियों के प्रति श्रद्धाभाव एवं आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम के अंत में ग्राम हिलाबै के स्वतंत्रता सेनानी स्व० बनारसी मंडल के सेवानिवृत शिक्षक पुत्र जय प्रकाश मंडल के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। वहीं कार्यक्रम का समापन परंपरानुसार राष्ट्रगान से हुआ।
कात्रज गुजरवाडी फाटा येथे रिक्षा, टेम्पो, दुचाकीचा भीषण अपघात
24/07/2025
जिला कलक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत जूसरी में रात्रि चौपाल का आयोजन
24/07/2025
ट्रंप ने 25वीं बार अपनी बात दोहराई 👇
24/07/2025
दो करोड़ से अधिक कीमत की शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया
24/07/2025
आचार्य श्री 108 अरुण सागर महाराज का 63वां अवतरण दिवस सकल जैन समाज व वर्षायोग समिति द्वारा बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया
24/07/2025
11 वर्षीय बालक को दस्तयाब कर पुलिस ने दिखाई संवेदनशीलता
24/07/2025
शहर में कचरे को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है
24/07/2025
डेढ़ साल से फरार दुष्कर्म का आरोपी महिला थाना पुलिस की गिरफ्त में
24/07/2025
नये उपराष्ट्रपति पद के लिए ओम माथुर और थावरचंद गहलोत का नाम आगे
24/07/2025
*अवैध उत्खनन स्थल पर पहुंचे जेडीयू विधायक सरयू राय, कहा : सीबीआई, ईडी करे जांच* *धनबाद :* जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र के जमुनिया में अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने से कई मजदूर दब गए. घटना की जानकारी मिलने पर जमशेदपुर पश्चिमी से विधायक सरयू राय और गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी मौके पर पहुंचे. दोनों नेताओं ने अवैध उत्खनन वाली जगह का मुआयना किया. *सीबीआई और ईडी से हो मामले की जांच : सरयू राय* जेडीयू विधायक सरयू राय ने पूरे मामले को लेकर भारत सरकार से सीबीआई और ईडी द्वारा जांच की मांग की है. इसके साथ ही राज्य सरकार से घटना की एसीबी जांच की मांग की है. निरीक्षण के दौरान मौके पर एक कुआंनुमा जगह पाई गई. जिसमें बांस और बल्ली लगे हुए थे. उसे प्लास्टिक से ढका गया था. इसके ठीक बगल में भी अवैध उत्खनन स्थल देखा गया. जिसे तत्काल भरा गया है. घटनास्थल पर चप्पल, टोकरी, बर्तन, पानी की बोतल भी मिली है. *रात में ही मिल गई थी मामले की जानकारी: सरयू राय* विधायक सरयू राय ने कहा कि मुझे रात में ही सूचना मिली थी कि अवैध खनन के दौरान चाल धंसी है. जिसमें करीब ’15 मजदूर’ दबे हैं. इस बात की तत्काल जानकारी, धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार को दी. जिस पर एसएसपी ने मामले को देखने की बात कहीं. विधायक ने कहा कि इस हादसे के लिए भारत सरकार की बीसीसीएल और सीआईएसएफ के अलावा स्थानीय जिला प्रशासन जिम्मेदार है. सरयू राय ने इस मामले में ट्वीट किया है. *सशस्त्र दस्ते के दम पर हो रहा है अवैध खनन* सरयू राय ने बताया कि अवैध खनन करने वाले, अपना एक सशस्त्र दस्ता बन चुके हैं. यह सशस्त्र दस्ता बाहर से अवैध उत्खनन क्षेत्र की पहरेदारी करता है. मीडिया अगर ऐसे मामलों पर कवरेज करने जाती है तो उन्हें भी हथियार के दम पर रोक दिया जाता है. क्योंकि मीडिया आम जनता से जुड़े मुद्दों को उठाती है. *शासन और प्रशासन की मिलीभगत* विधायक सरयू राय ने कहा कि अवैध कोयले के उत्खनन के लिए, बाहर से मजदूरों को लाया जाता है. उनके परिवारों को यह पता नहीं होता कि उनका आदमी काम करने के लिए कहां गया है? शासन और प्रशासन की मिलीभगत से इसी तरह से अवैध उत्खनन चलते रहे तो हमारे जैसे लोग मामला उठाते रहेंगे. क्योंकि इस पर अंकुश लगाना जरुरी है. उन्होंने बताया कि जांच के लिए एनडीआरएफ की टीम आ रही थी लेकिन उसे रोक दिया गया. एनडीआरएफ की टीम को रोका जाना शासन की मिलीभगत की बात सामने लाती है. *धनबाद में सीबीआई का ऑफिस तो कार्रवाई क्यों नहीं हुई?* विधायक सरयू राय ने सीबीआई पर भी सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से रांची में सीबीआई का मुख्यालय है. धनबाद में भी सीबीआई का मुख्यालय स्थित है लेकिन सीबीआई मामले में संज्ञान नहीं ले ही है. सीबीआई किसके आदेश की प्रतीक्षा कर रही है यह तो वही बता सकते हैं. गृह मंत्रालय को जांच के लिए सीबीआई को आदेश देना चाहिए. धनबाद में सीबीआई का ऑफिस होते हुए भी उसके तरफ से कार्रवाई नहीं की जा रही है. विधायक ने कहा कि सबसे पहले बीसीसीएल के जीएम पर कार्रवाई करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस मामले को वे विधानसभा सत्र में उठाएंगे. मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है. मंगलवार रात से ही सीआईएसएफ के द्वारा स्पॉट खोजा जा रहा है लेकिन स्पेसिफिक साइट नहीं मिली है. रेस्क्यू के लिए हम तैयार हैं:जीसी साहा, जीएम, बीसीसीएल ब्लॉक टू एरिया
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!