A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडधनबादबोकारोरामगढ़रायपुरसरायकेला

स्वतंत्रता सेनानी व शहीद के वंशज ने

दस बजे..दस मिनट का किया कार्यक्रम

“दस बजे दस मिनट पूर्वजों के नाम” कार्यक्रम आयोजित

  • झारखंड, गोड्डा : प्रत्येक माह के प्रथम
    कार्यक्रम में उपस्थित बुद्धजीवी

    देश के स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदो के वंशज व परिजनों द्वारा प्रस्तावित देशव्यापी कार्यक्रम “दस बजे दस मिनट अपने पूर्वजों के नाम” के तहत रविवार को नियत समय पर स्थानीय शहीद स्तम्भ परिसर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उक्त आशय की जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक व जमनी पहाड़पुर के स्वतंत्रता सेनानी स्व० छेदी प्रसाद झा के पुत्र दिवाकांत झा ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल अंग क्षेत्र के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी पंडित रणजीत झा के तृतीय पुत्र सह लोक मंच सचिव सर्वजीत झा “अंतेवासी”, तृतीय पुत्र व विभिन्न खेल संघ सचिव सुरजीत झा तथा पौत्र रणविजय झा, ग्राम हिलाबै के स्वतंत्रता सेनानी नंदकिशोर मांझी एवं उनके पुत्र ओम प्रकाश मांझी, स्वतंत्रता सेनानी स्व० हलधर वैद्य के पुत्र आशुतोष कुमार वैद्य ने राष्ट्रपिता बापू एवं लोकनायक जय प्रकाश नारायण जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि के पश्चात स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों के सम्मान में जयकारे लगाकर अपने पूर्वजों के साथ- साथ देश की आजादी में शामिल सभी संग्रामियों के प्रति श्रद्धाभाव एवं आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम के अंत में ग्राम हिलाबै के स्वतंत्रता सेनानी स्व० बनारसी मंडल के सेवानिवृत शिक्षक पुत्र जय प्रकाश मंडल के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। वहीं कार्यक्रम का समापन परंपरानुसार राष्ट्रगान से हुआ।

Back to top button
error: Content is protected !!