
रमजान में साफ – सफाई को लेकर बोले पूर्व सांसद चौधरी विजेंद्र सिंह , प्रशासन पर उठाए सवाल
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद चौधरी विजेंद्र सिंह ने रमजान और होली के महीने में साफ – सफाई और पेयजल की व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन पर सवाल उठाए हैं । उन्होंने कहा कि इस पवित्र महीने में लोग साफ – सफाई और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हैं । चौधरी विजेंद्र सिंह ने प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जनता भयभीत है , अन्यथा वह इसका जवाब दे देती । उन्होंने कहा कि प्रशासन को रमजान और होली के दौरान बिजली , पानी और सफाई की समुचित व्यवस्था करनी चाहिए ताकि आम जनता को परेशानी न हो ।
[yop_poll id="10"]