उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

अगले साल से बंद हो जाएगा बीएड! टीचर बनने के लिए करना पड़ेगा ये नया कोर्स

राषट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद यानी एनसीटीई ने इसे लेकर

नोटिफिकेशन जारी किया है. अगले साल से चार साल के बीए-बीएड

और बीएससी बीएड को बंद किया जा रहा है. उसकी जगह अब

एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी. इसके

साथ ही पूरा का पूरा सिलेबस चेंज कर दिया जाएगा. इतना ही नहीं,

अब ना सिर् बीए और बीएससी किये स्ट्डेंट, बल्कि बीकॉम के छात्र

भी इस कोर्स को कर पायेंगे. सरकार की कोशिश है कि नई शिक्षा

नीति के तहत नए टीचर्स तैयार किये जायेंगे

एनसीटीई ने इस बात को लेकर आम सूचना जारी की है. इसमें

बताया गया है कि अभी को बीए-बीएड और बीएससी-बीएड चल रहे

हैं, वो अंतिम हैं. अगले साल से 2025-26 से इन कोर्स में नए

एडमिशन नहीं लिए जाएंगे. अगले साल से आईटीईपी लागू किया

जाएगा. इसके लिए सारे शिक्षण संस्थानों को एनसीटीई की

वेबसाइट पर जाकर नए कोर्स के लिए आवेदन देना होगा. आवेदन

करने की अंतिम तिथि पांच मार्च निर्धारित की गई है.

इस खबर को लेकर एजुकेशनिस्ट प्रोफेसर अशोक भार्गव ने लोगों

की कंफ्यूजन दूर की. उन्होंने बताया कि अभी चार साल वाले

बीए-बीएड और बीएससी-बीएड के कोर्स बंद किये गए हैं. हालांकि,

दो साल वाले बीएड कोर्स अभी जारी रहेंगे. 2030 तक ये कोर्स

जारी रहेगा. इसके बाद वही शख्स स्कूल में टीचर बन पाएगा जिसने

चार साल के शिक्षा पाठ्यक्रम से ट्रेनिंग ली हो.

 

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!