
शहीद दिवस पर 23 मार्च को आजमगढ़ जनपद अंतर्गत जहानागंज ब्लॉक के लंगड़ा बाबा ग्राउंड में शहीद सम्मान समारोह , दौड़ प्रतियोगिता एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शहीद भगत सिंह शैक्षिक एवं सामाजिक संस्थान के तत्वावधान में अमर क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू के 93 वें बलिदान दिवस पर क्षेत्र के युवा शहीदों के सम्मान में अपना लहू समर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
शहीदों के सम्मान में आयोजित रक्तदान कार्यक्रम को लेकर संस्थान के पदाधिकारी डॉ. भानु प्रताप जी ने पोस्टर का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बल्कि मानव धमनियों में ही बनता है। रक्तदान करके ही हम किसी की जान बचा सकते हैं।
पोस्टर विमोचन के अवसर पर सत्यम ने युवाओं से अधिकाधिक रक्तदान करने का आग्रह किया।
प्रचार अभियान का शुभारंभ करते हुए मनोज फौजी एवं छोटू ने कहा कि आजादी के लिए हंसते हंसते अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों के सम्मान में युवा वर्ग अधिकाधिक रक्तदान करेंगे। साथ ही साथ आग्रह किया कि इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में लोग उपस्थित हों ।