
मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा बताया गया कि सनावद रोड़ पर शासकीय जिला चिकित्सालय से जैतापुर वेलकम गेट तक रोड़ के दोनों साईड आवागमन में बाधक विद्युत पोलों एवं डी.पी. को शिफ्ट करने का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य की लागत 1.25 करोड़ रुपये की है और ठेकेदार द्वारा यह कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। यह कार्य आगामी दो माह में पूर्ण कर लिया जाएगा। जिससे रोड़ पर वाहनों का आवागमन में सुविधा होकर दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा। कार्य प्रारंभ होने से जनप्रतिनिधियों, रहवासियों एवं व्यापारियों द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया।