बस्ती

नौकरी से खदेड़ा गया सीएमएसडी में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर सर्वेश मिश्रा

बस्ती/स्वास्थ्य विभाग

बस्ती :: कंप्यूटर ऑपरेटर किया गया टर्मिनेट पूर्व सीएमओ डॉक्टर आरएस दुबे के आदेश के बाद विभाग में मचा हड़कंप,

वर्ष 2020 में की गई थी सर्वेश की तैनाती, सीएमओ ने इस पर भी खड़े किए सवाल,सीएमओ की गोपनीयता भंग करने और लोकल राजनीति करने का था आरोप ।

तत्कालीन सीएमओ आर एस दुबे ने कम्प्यूटर ऑपरेटर सर्वेश मिश्रा को किया बर्खास्त,नौकरी से खदेड़ा गया सीएमएसडी में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर सर्वेश मिश्रा ।

आजीविका मिशन के प्रबंधक ने बताया, 3 दिवस के अंदर किया जायेगा कार्यमुक्त।

नवागत सीएमओ बस्ती राजीव निगम ने कहा, आदेश का किया जायेगा अनुपालन।

Back to top button
error: Content is protected !!