A2Z सभी खबर सभी जिले की

ग्राहक के लिए चाचा-भतीजे में चले जूतेःमुरादाबाद में भर्तीजे की दुकान पर आया थाग्राहक, चाचा ने आवाज देकर अपनी दुकान

मुरादाबाद में ग्राहक की वजह से दुकानदार चाचा-भतीजेमें जमकर जूते चले। भरे बाजार चाचा-भतीजे की फाइटदेखने को आसपास के दुकानदारों की भीड़ लग गई।किसी तरह लोगों ने दोनों में बीच बचाव किया। पुलिस नेभतीजे की शिकायत पर केस दर्ज किया है।

चाचा-भतीजे की सरेआम फाइट की ये घटना मुरादाबादशहर में सिेटी कोतवाली क्षेत्र के बाजार कटरा नाज मेंहुई। शहर के नागफनी थाना क्षेत्र में नवाबपुरा निवासीअनिल भूटानी ने बताया कि कटरा नाज में उनकाकिराना का स्टोर है। जिसके बराबर में उनके चाचासंजय भूटानी का भी किराना स्टोर है।

अनिल ने बताया कि एक ग्राहक कुछ सामान लने केलिए उनके किराना स्टोर पर आया था। जिसको देरखचाचा संजय और उनके उनके बेटे दीपक ने ग्राहक कोआवाज देकर अपनी दुकान पर बुला लिया। इसी बातको लेकर चाचा भतीजे में कहासुनी हो गई। आरोप है।कि चाचा और उनके बेटे ने मिलकर अनिल भूटानी केसाथ मारपीट की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केसदर्ज कर लिया है।

Back to top button
error: Content is protected !!