
सूचना संवाद स्थापित करने छत्तीसगढ़ और ओड़िशा के अफसरों की हुई बैठक
महासमुन्द/ रायपुर – आगामी दिनों होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी है इस क्रम में आगामी लोकसभा निर्वाचन के दौरान सीमावर्ती इलाकों में लॉ-एंड ऑर्डर व्यवस्था व अंतर्राज्यीय समन्वय को लेकर छत्तीसगढ़ और ओडिसा के 8 जिलों के कलेक्टर और एसपी की महत्वपूर्ण बैठक झारसुगुड़ा में आयोजित हुई। जिसमें सूचना, संवाद और समन्वय के साथ काम करने पर सहमति बनी और सीमावर्ती जिलों की टीमें मिलकर सूचना संवाद स्थापित करने पर बल दिया।