A2Z सभी खबर सभी जिले की

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की स्वैच्छिक संगठनो का एक दिबसीय बैठक सह प्रशिक्षण आयोजित

जिला स्तरीय बैठक सह प्रशिक्षण सम्पन्न

विदिशा –
म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा दिनांक 06/03/2025 को मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला विदिशा द्वारा स्वै.च्छिक संगठनों का एक दिवसीय बैठक सह-प्रशिक्षण का आयोजन जिला पंचायत सभागृह, जिला विदिशा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित श्री वरूण आचार्य, संभाग समन्वकयक, म.प्र. जन अभियान परिषद भोपाल, श्रीमति पूजा बंधैया, जिला समन्व यक, म.प्र. जन अभियान अभियान परिषद जिला विदिशा एवं श्री अमित कुमार दधीच, आर.ए.डब्यूति .एस. स्वैयच्छिक संगठन के एक्यूपर टिव डायरेक्ट र भोपाल द्वारा दीप प्रज्ववलन कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।
सर्वप्रथम श्रीमति पूजा बंधैया, जिला समन्व यक, म.प्र. जन अभियान परिषद जिला विदिशा द्वारा अतिथियों का परिचय कराते हुए जन अभियान परिषद की अवधारणा का प्रस्तु्तीकरण किया गया। कार्यक्रम के अगले सत्र में श्री वरूण आचार्य, संभाग समन्वायक भोपाल द्वारा स्वै्च्छिक संगठनों के साथ परिचय एवं परिषद द्वारा वर्तमान में किये जा रहे कार्यो की विस्तृकत जानकारी दी गई एवं स्वै‍च्छिक संगठनों की महत्वपपूर्ण भूमिका को बताया गया। विकासखंड समन्वंयक नटेरन श्री भीकम सिंह दांगी द्वारा जन अभियान परिषद का परिचय एवं योजनाओं के विषय में प्रस्तु तीकरण किया गया। भोपाल से वक्तास के रूप में पधारे आर.ए.डब्यूओं .एस. स्वै्च्छिक संगठन के एक्यूरा टिव डायरेक्टकर श्री अमित कुमार दधीच द्वारा स्वैाच्छिक संगठन की संरचना एवं प्रबंधन विषय पर विस्तारर पूर्वक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में उपस्थित स्वै च्छिक संगठनों द्वारा भी उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो का प्रस्तुततीकरण किया गया। कार्यक्रम के समापन में स्वैसच्छिक संगठनों को प्रमाण-पत्र वितरत किये गए। कार्यक्रम में समस्तक विकासखंड से स्वैयच्छिक संगठन एवं नवांकुर संस्थासओं के सदस्यं उपस्थि‍त रहें।

Back to top button
error: Content is protected !!