
सारंगढ़(पेंड्रावन)संवाददाता-चित्रसेन घृतलहरे,6 मार्च 2025// जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ श्रमजीवीं पत्रकार संघ एवं पत्रकारों ने छग के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव जी के द्वारा पत्रकार सम्मान निधि को दो गुना करने के साथ ही पत्रकारों के लिए बजट में नए प्रावधान करने के लिए विशेष आभार जताया।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के बजट में पत्रकार सम्मान निधि को प्रतिमाह 10 हजार रूपए से बढ़ाकर 20 हजार रूपए करने, पत्रकारों एक्सपोजर विजिट के लिए 1 करोड़ रूपए और रायपुर के प्रेस क्लब भवन के रिनोवेशन एवं विस्तार के लिए 1 करोड़ रूपए करने का प्रावधान किया गया है।
पत्रकारों के लिए बजट में विशेष प्रावधान करने के लिए वित्त मंत्री श्री ओ पी चौधरी और मीडिया सलाहकार श्री पंकज झा के प्रति भी आभार जताया।
गौरतलब हो की बजट की घोषणा के बाद प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी के साथ संघ के पदाधिकारीयो ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी से मुलाकात कर आभार व्यक्त किया था। आज जिले के सभी पदाधिकारी और पत्रकार साथियों ने इस उल्लेखनीय पहल पर उनका विशेष आभार जताया और उक्त निर्णय को देश के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया के हित में बड़ा निर्णय बताया।
उक्त अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अब्बास अली सैफी, संभाग सचिव यशवंत सिंह ठाकुर, संरक्षक भरत अग्रवाल, गोल्डी नायक जिला अध्यक्ष, रामकुमार थुरिया जिला महासचिव, गोपेश रंजन द्विवेदी ब्लॉक अध्यक्ष सारंगढ़, सहदेव सिदार ब्लॉक अध्यक्ष बिलाईगढ़, धर्मेंद्र साहू भटगांव अध्यक्ष, शैलेंद्र देवांगन बिलाईगढ़ अध्यक्ष, राहुल पांडे सरसीवा अध्यक्ष, बरमकेला से प्रदीप पटेल, मोहन नायक, अश्वनी साहू, कबीर दास, राजू, राजमणि केसरवानी, ओमकार केसरवानी, केज़ार अली, राजा खान, गजेंद्र, कमल चौहान, मुकेश, अरुण, इंद्रजीत, हसन, सुभाष, दिलीप, दीपक, मणिशंकर, धीरज, संतोष, संदीप, सालिक, सतधनु, राजेंद्र,भारतभूषण, बिजेंद्र, लक्ष्मी, रामधन के साथ पत्रकार साथियों ने उक्त पहल पर सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।