छत्तीसगढ़बलरामपुर

गौ हत्या के साजिश रच कर दुसरे से FIR कराना पड़ गया मंहगा,, जानलेवा हमला करने वाले पिता-पुत्र गए जेल….

गौ हत्या के साजिश रच कर दुसरे से FIR कराना पड़ गया मंहगा,, जानलेवा हमला करने वाले पिता-पुत्र गए जेल....

बलरामपुर:- दरसल यह पुरा ममला बलरामपुर जिला के जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर के ग्राम पंचायत बगरा के है जहां बगरा संरपंच राजकुमार मुरुम तथा पुत्र उपेंद्र मुरुम, पिता- पुत्र ने गौ हत्या की साजिश रच कर थाने में दूसरे से FIR दर्ज कराई। तथपश्चात प्रार्थी द्वारा जब सच्चाई बताई गई तो उससे नाराज होकर प्रार्थी के चाचा पर जानलेवा हमला कर दिया। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया है पुलिस के मुताबिक जगजीवन रोहतास ने आरोप लगाया कि उपेंद्र मुरुम तथा उसके पिता राजकुमार मुरूम द्वारा गौ हत्या की साजिश रच कर उसके भतीजा नान्हू से रिपोर्ट दर्ज कराया नान्हू ने जब सच्चाई बताई तो पिता- पुत्र नाराज हो गए और धारदार हथियार से जगजीवन रोहतास पर प्राण घात हमला कर दिया। मारपीट से गंभीर रूप से घायल हो गया तथा उपचार कराने के पश्चात घटना की रिपोर्ट विजयनगर पुलिस चौकी में दर्ज कारया। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र के विरुध धारा 341, 294, 506, 307, 34 वह 25, 27 अमर्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया। पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। कार्यवाही में प्रधान आरक्षक हरिप्रसाद रंजीत कुमार आरक्षक उदय यादव संतोष गुप्ता शंकर भगत महेंद्र सिंह कबीर राय सहित अन्य पुलिसकर्मी सक्रिय रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!