
सिद्धार्थनगर में महाकुंभ मेला-2025 प्रयागराज से लाया गया पवित्र गंगाजल का वितरण किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने पुलिस लाइन में इस कार्यक्रम का नेतृत्व किया। यह पहल उन श्रद्धालुओं के लिए की गई, जो महाकुंभमेला नहीं जा सके। पवित्र जल को फायर टैंकर में लाकर साड़ी तिराहा पर वितरित किया गया। स्थानीय नागरिकों ने बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ गंगाजल प्राप्त किया।
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ, क्षेत्राधिकारी सदर अरुणकांत सिंह, प्रभारी यातायात और फायर सर्विस के अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस लाइन के कर्मचारियों ने भी इस आयोजन में सहयोग किया। यह पहल मुख्यमंत्री के निर्देश पर की गई। इससे पुलिस परिवार और आम जनता को महाकुंभका पवित्र जल प्राप्त करने का अवसर मिला।