A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

UP बोर्ड के इंटरमीडिएट की परीक्षा में सॉल्वर दे रहे थे

UP बोर्ड के इंटरमीडिएट की परीक्षा में सॉल्वर दे रहे थे परीक्षा, प्रिंसिपल सहित 6 अरेस्ट

UP बोर्ड के इंटरमीडिएट की परीक्षा में सॉल्वर दे रहे थे परीक्षा, प्रिंसिपल सहित 6 अरेस्ट

चन्दौली । यूपी एसटीएफ के वाराणसी यूनिट की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. इण्टरमीडिएट परीक्षा-2025 में नकल करवाने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को अरेस्ट किया गया है. जिसमें एक कॉलेज की प्रधानाचार्या भी शामिल है. यूपी एसटीएफ ने यह कार्रवाई पंडित कामता प्रसाद इण्टर कॉलेज, मुडहर ठेकमा (गम्भीरपुर) में की है. यूपी एसटीएफ की कार्रवाई से नकल माफियाओं में हड़कंप मच गया है. एसटीएफ वाराणसी यूनिट के निरीक्षक पुनीत परिहार और निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई है.पैसे लेकर लिखवाई जा रही कॉपी

एसटीएफ वाराणसी यूनिट को सूचना मिली कि मुडहर ठेकमा थाना (गम्भीरपुर) आजमगढ़ स्थित पंडित कामता प्रसाद इण्टर कॉलेज में पैसे लेकर सॉल्वर से कॉपी लिखवाई जा रही है. गुरुवार को इंटरमीडिएट की भौतिक विज्ञान की परीक्षा हो रही थी. सूचना मिलते ही एसटीएफ ने डीआईओएस उपेन्द्र कुमार, सेक्टर मजिस्ट्रेट हरिशंकर दूबे और गंभीरपुर थानाध्यक्ष बसंतलाल को साथ लेकर विद्यालय में सम्बन्धित परीक्षा कक्षों में चेकिंग की गयी तो सॉल्वरों को दूसरे परीक्षार्थियों के स्थान पर बैठकर कापी लिखते हुये पाया गया. बनाया था फर्जी आधार कार्ड

गिरफ्तार सॉल्वरों से पूछताछ की गई तो बता चला कि मुडहर (गम्भीरपुर) आजमगढ निवासी धर्मलेश सरोज जनसेवा केन्द्र का संचालक है. इसमें मदद करने वाली पं0 कामता प्रसाद इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्या बबिता तिवारी ने मदद की है. दोनों के अलावा एसटीएफ ने सॉल्वर नवनीत राय, राधेश्याम, शीतल तिवारी और निधि को गिरफ्तार किया है.कॉपी लिखने के लिए हुई थी डील

एसटीएफ के पूछताछ में गिरफ्तार सॉल्वरों ने बताया कि पंडित कामता प्रसाद इण्टर कॉलेज के प्रबंधक विजय तिवारी ने अपनी पत्नी बबिता तिवारी को कॉलेज का प्रधानाचार्य बनाया है. इनके द्वारा अपने विद्यालय में नकल करवायी जा रही थी. परीक्षा केन्द्र के अन्दर कक्ष में सॉल्वर के माध्यम से कापी लिखवाने का प्रति परीक्षार्थी 20 हजार रूपये एवं परीक्षा केन्द्र के बाहर कापी लिखवाने का प्रति परीक्षार्थी 50 हजार रूपये परीक्षार्थियों से वसूला गया था. इस प्रकार इन लोगों द्वारा लाखों रूपये वसूला गया है. इनके द्वारा जनसेवा संचालक धर्मलेश सरोज को भी अपने योजना में शामिल कर लिया गया था. धर्मलेश सरोज द्वारा अपने जनसेवा केन्द्र पर संबंधित परीक्षार्थियों के आधार कार्ड में उनके फोटो के स्थान पर सॉल्वरों के फोटो को लगाकर नया आधार कार्ड बना दिया गया था.थाने का हिस्ट्रीशीटर है प्रबंधक

पुलिस के जांच में पता चला कि परीक्षार्थी अनिल कुमार निवासी भैंसकुर थाना बरदह जनपद आजमगढ डुप्लीकेट कापी लेकर अपने परीक्षा कक्ष में बैठा था और उसकी कापी परीक्षा केन्द्र से लगभग 100 मीटर दूर राजू सरोज एवं संजय सरोज निवासी मुडहर ठेकमा थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ के घर पर सॉल्वर से लिखवायी जा रही थी. विशाल राय उर्फ शोले एवं निलेश तिवारी उर्फ छोटू स्कूल से कापी बाहर ले जाकर सॉल्वर के माध्यम से लिखवाते थे और लिखवाने के बाद कापी स्कूल में जमा कराते थे. इस इण्टर कॉलेज का प्रबंधक विजय तिवारी थाना गम्भीरपुर (आजमगढ़) का रजिस्टर्ड हिस्ट्रीशीटर है और इसके कई स्कूल और कॉलेज है. इस मामलें में मैनेजर विजय तिवारी और वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!