Lok Sabha Chunav 2024छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीदेशमहासमुंदरायपुर

रायपुर-संबलपुर रेलपथ निर्माण मंजूरी की ख़बर से पूर्वी छत्तीसगढ और पश्चिम ओडिशा में जगी विकास की नई उम्मीद

रेल लाइन निर्माण संघर्ष समिति ने मंत्री अश्विनी वैष्णव का जताया आभार

रायपुर-संबलपुर रेलपथ निर्माण मंजूरी की ख़बर से पूर्वी छत्तीसगढ और पश्चिम ओडिशा में जगी विकास की नई उम्मीद

रेल लाइन निर्माण संघर्ष समिति ने मंत्री अश्विनी वैष्णव का जताया आभार

महासमुन्द/रायपुर – रायपुर से संबलपुर के बीच नई रेललाइन निर्माण के लिए रेल मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद इसकी सूचना मिलते ही लाभान्वित होने वाले आमजनता में खुशी की लहर है । रेल मंत्रालय व मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार इस रेलमार्ग हेतु प्रारंभिक रूप से स्वीकृति टोकन मनी भी जारी कर दी गई है ।
बताया गया है कि इस रेल लाइन निर्माण हेतु क्षेत्रवासी पिछले 4 दशक से प्रयासरत थे किंतु सफलता नही मिल पा रही थी इसी वजह से विगत कई वर्षों से इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था । लेकिन अश्विनी वैष्णव के रेलमंत्री बनने के बाद सरायपाली , बरगढ़ व सोहेला क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा इस रेलपथ निर्माण के लिए प्रयास शुरू किया गया ।

इस अभियान को मूर्त रूप दिए जाने हेतु रायपुर बरगढ़ रेललाइन निर्माण संघर्ष समिति का गठन किया गया । महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू के नेतृत्व में विगत 3 अगस्त 22 को दिल्ली रेलभवन में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को मांगपत्र सौपा गया । उन्होंने शीघ्र ही सर्वे किये जाने का आश्वासन दिया था । उस रेललाइन निर्माण हेतु सुरेश पुजारी सांसद बरगढ़ , देवेश आचार्य बरगढ़ विधायक , सुशांत सिंह भटली विधायक , पद्मनाभो बेहरा परिवहन मंत्री , किस्मतलाल नंद तत्कालीन विधायक सरायपाली , देवेंद्र बहादुर सिंह तत्कालीन विधायक बसना के साथ ही सभी सामाजिक संगठनों , राजनैतिक दलों , जनप्रतिनिधियों व क्षेत्रवासियों ने अपना समर्थन दिया था । पश्चात सर्वे कार्य प्रारंभ हुआ। ओर सर्वे किये जाने का आदेश मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ( निर्माण ) पूर्वी तट रेलवे भुवनेश्वर के कार्यालय 8/9/23 को मुख्य अभियंता राधा मोहन सिंह द्वारा में. एस एम कंसल्टेंसी कंपनी खुर्दा को सर्वे किये जाने का आदेश किया गया था । सर्वे कंपनी द्वारा जमीनी व ड्रोन के माध्यम से प्रस्तावित रायपुर से संबलपुर रेलमार्ग के लिए सर्वे पूर्ण कर लिया गया था।
इस संबंध में चीफ इंजीनियर राधा मोहन सिंह ने बताया था कि अभी रेललाइन निर्माण से संबंधित इस्टीमेट , खर्च ,पुल , पुलियों , रेलवेलाइन की संख्या से संबंधित अन्य जानकारी सभी प्रक्रियाये समाप्ति पर है । इस रिपोर्ट को प्रतिवेदन के साथ पूर्वी तट रेलवे द्वारा वित्त मंत्रालय को भेजने की जानकारी दी गई ।

इस अवसर पर रायपुर बरगढ़ रेल लाइन निर्माण संघर्ष समिति सरायपाली के दिलीप गुप्ता , कृष्णचन्द्र पंडा व अविजित प्रतिहार उपस्थित थे । रायपुर सम्बलपुर रेललाइन निर्माण संघर्ष समिति द्वारा पिछले 4 वर्षों से लगातार संघर्षरत थी, इस सफलता के लिए समिति के अमर बग्गा , दिलीप गुप्ता , अविजित प्रतिहार , सरदार प्रीतम सिंह , कृष्णचन्द्र पंडा सहित समिति के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने संघर्ष में सहयोग करने वालो के साथ ही देश के रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है ।

Back to top button
error: Content is protected !!