
विभिन्न समस्याओं को लेकर मंगलवार को ग्राम पंचायत में तैनात पंचायत सहायक कलेक्ट्रेट पहुंचे और मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया इसके बाद डीएम को संबोधित चार सूत्र ज्ञापन एसडीएम अरुण कुमार को सोपा । पंचायत सहायक तिलक राम ने बताया कि पंचायत भवन में संचालन के लिए पंचायत सहायक नियुक्त है । उनकी ओर से ग्रामीण स्तर पर आम जन को योजनाओं व कार्यक्रमों से सुविधा दिलाने में सहयोग किया जाता है। इसके अलावा अन्य विभाग का कार्य भी करने का दबाव बनाया जाता है इससे ग्राम सचिवालय का काम बाधित होता है एग्री स्टेट क्राफ्ट सर्वे का काम पंचायत सहायक की उपर पर थोपा जा रहा है जबकि यह कार्य कृषि विभाग का है । इस कार्य में पंचायत सहायक अनुभवहीन उचित क्षमता के मोबाइल डिवाइस की जरूरत है जो पंचायत सहायकों के पास नहीं है पंचायत सहायकों ने एग्री स्टेट क्राफ्ट सर्वे के लिए मोबाइल डिवाइस इंटरनेट की सुविधा सहायक की सुरक्षा कार्य के दौरान आने जाने का पेट्रोल खर्च यात्रा भत्ता सुरक्षा बीमा करते हुए हादसा या मौत की स्थिति में सरकारी सेवा नियमावली के तहत सहयोग राशि या परिवार के आश्रित को नौकरी देने की मांग की । ऐसा न होने पर सर्वे कार्य का बहिष्कार करने को कहा ज्ञापन में प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड बनाने की पारिश्रमिक₹5 प्रतिगार्ड की दर से भुगतान को कहा पंचायत भवन पर इंटरनेट की व्यवस्था करने समेत अन्य मांग शामिल है इस मौके पर पंचायत सहायक अंबिका शुक्ला सोनू कुमार पवन कुमार मौजूद रहे।