
भवनाथपुर : भवनाथपुर थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के मकरी गाँव में अवैध महुआ शराब बनाने वालो के विरुद्ध कार्रवाई किया। इस दौरान पुलिस द्वारा अवैध महुआ शराब बनाने के लिए विभिन्न घरो में रखा हुआ लगभग 50 किलो जावाँ महुआ को नष्ट कर दिया गया। थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने इस अवैध धंधे में संलिप्त लोगो को चेतावनी देते हुए कहा कि आगे से अगर अवैध महुआ शराब बनाते हुए पकड़े जाने पर संबंधित व्यक्तियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई किया जायेगा। छापामारी दल में पुलिस के जवान शामिल थे।