गढ़वाझारखंड

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उपायुक्त गढ़वा को आवेदन देकर कब्रिस्तान सुंदरीकरण कार्य का किया ग्राम सभा कराने की मांग

बंशीधर नगर : हुलहुला खुर्द के मुस्लिम समुदाय के करीब 100 लोगों ने उपायुक्त गढ़वा को आवेदन देकर कब्रिस्तान सुंदरीकरण कार्य का ग्राम सभा कराने की मांग किया है। आवेदन में लिखा है कि हुलहुला खुर्द एक मुस्लिम बाहुल्य गांव है। गांव के कब्रिस्तान का सुंदरीकरण का कार्य स्वीकृत हुआ है। यहां के कुछ दबंग व्यक्ति सरकारी राशि हजम करने के लिए फर्जी हस्ताक्षर कराए हैं। इससे पूर्व हम सभी ग्रामीण गत माह 10 व 31 जनवरी को प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर ग्राम सभा कराने की मांग किया था। प्रखंड विकास पदाधिकारी, मुखिया व पंचायत सेवक बराबर आश्वासन देते रहे की ग्राम सभा के बाद ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा। पर इधर पता चला है कि बगैर ग्राम सभा कराए ही फर्जी ग्राम सभा के आधार पर सुंदरीकरण कार्य के अध्यक्ष अब्दुल रहमान अंसारी व सचिव ग्यासुद्दीन अंसारी के नाम कार्यादेश दे दिया गया है। इस परिस्थिति में सुंदरीकरण कार्य प्रारंभ होने पर शांति भंग होने की संभावना है। जब तक ग्राम सभा के माध्यम से अध्यक्ष व सचिव का चयन नहीं होता है, तब तक सुंदरीकरण का कार्य प्रारंभ नहीं कराया जाए। पूर्व में भी दबंग लोग इस कब्रिस्तान का चाहर दिवारी का निर्माण कराए हैं, जो निहायत घटिया है। कभी भी चारदीवारी धराशाई हो सकता है। मांग करने वालों में अंजुम अंसारी, सद्दाम अंसारी, असमुद्दीन अंसारी, जिबरइल अंसारी, अब्दुल हकीम, हलीमा बीबी, सलाउद्दीन अंसारी, तैयबा बीबी, जहूर अंसारी, ऐनुल बीबी, अल्ताफ अंसारी, नबी अंसारी, सितारा बानो, जहूदन बीबी, मुख्तार अंसारी, इदनी बीबी, मंगरी बीबी, रवीना बीबी, कशीदा बीबी, कैमरून बीबी, सकुर अंसारी, मुजम्मिल अंसारी, सिराजुद्दीन अंसारी, खलील अंसारी सहित करीब 100 लोगों का नाम शामिल है।

Back to top button
error: Content is protected !!