
7 मार्च गाडरवारा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर शुक्रवार रात एक महिला ने बच्चों को जन्म दिया।महिला महाराष्ट्र की रहने वाली है और अपने पति के साथ 40 गांव महाराष्ट्र जा रही थी तरफ जानकारी के अनुसार योगेश पवारे जो तुम्हारा गाना फैक्ट्री में मजदूर काम करते हैं अपनीगर्भवती रूपाली पवारे पत्नी के साथ अपने गृह नगर जा रहे थे इस दौरान प्लेटफार्म नंबर दो पर रूपाली को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई स्थिति गंभीर होने के कारण महिला ने वहीं पर शिशु को जन्म दिया। डायल 100 की मदद से महिला को शासकीय अस्पताल गाडरवारा में भर्ती कराया गया।