
कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने 08 मार्च को एकलव्य विद्यालय खरगोन एवं समीप स्थित क्रीड़ा परिसर का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एकलव्य विद्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रावास का भी निरीक्षण किया और वहां की साफ सफाई, सुरक्षा एवं भोजन व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने छात्राओं से संवाद किया और छात्राओं से कहा कि वह अच्छी पढ़ाई कर अपने माता-पिता के सपनों को साकार करें।
भविष्य में अच्छे पदों पर जाने के लिए अपना सामान्य ज्ञान बढाएं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रावास में स्वच्छता बनाए रखने, मेन्यू के अनुसार नाश्ता एवं भोजन देने तथा सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीम श्री बीएस कलेश, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री प्रशांत आर्य भी मौजूद